कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से बाहर फैलने की खबरों से सोमवार को वैश्विक बाजार टूट गए. इसकी वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावट आई है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 41,037 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 12,012.55 पर खुला और सुबह 9.30 बजे तक 136 अंक की गिरावट के साथ 11,945 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 242 अंकों की गिरावट के साथ 11,838.60 पर बंद हुआ.
किन शेयरों में आई गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई. मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आई. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, वेदांता और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 4 से 6 फीसदी की गिरावट आई. सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में देखे गए.
कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के बाद दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा है. यह ईरान और इटली में भी फैल चुका है. इससे दुनिया के बाजारों में घबराहट है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अब कहा है कि कोरोना के असर से दुनिया की जीडीपी में 1 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है.