भोपा। जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना भोपा पर गणमान्य व्यक्तियों संग मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जीरो ड्रग्स व युवा पीढ़ी को अनुशासित करने, आपस में संवाद कायम कर सामाजिक बुराइयों को दूर कर सभ्य समाज की स्थापना करने तथा क्षेत्र को अपराधमुक्त करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में भारी संख्या में क्षेत्रा के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। थाना भोपा पर आयोजित मीटिंग में क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा ने कहा कि जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत नशामुक्त समाज की स्थापना के उद्देश्य के तहत हम सबको मिलकर कार्य करना है। बहुत से बड़े अपराध नशे के दौरान अंजाम दिये जाते हैं। नशा सभ्य समाज पर कलंक के समान है। जागरूकता व संस्कारों के द्वारा नशे को समाज से दूर किया जा सकता है। थाना प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल ने कहा कि नशामुक्ति पर गम्भीरता से प्रयासों की जरूरत है। पुलिस नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर बेहद सख्त है। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। जीरो ड्रग्स अभियान में पुलिस जन सहयोग की अपेक्षा रखती है। इस अवसर पर संजय रवि, शाहरजा नकवी, रविन्द्र छोटा अथाई, राम सहोदर मिश्रा, मैनपाल सिंह, विनोद शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, अनुज पहलवान, नरेन्द्र सिंह, सँसार सिंह, जानू प्रधान, भूरा ठेकेदार, मौ.गुफरान, शबाब प्रधान, चाँद मियाँ, उपनिरीक्षक लेखराज सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। थाना ककरौली पर जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत एक शान्ति सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भोपा सीओ राममोहन शर्मा ने आगामी 4, 5, 6 दिसम्बर को शांति बनाएं रखने की अपील की गई। बीट कांस्टेबल को गांव की प्रत्येक सूचना देने, किसी भी घटना की सूचना थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी अथवा क्षेत्राधिकारी को देने को कहा गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, बबलू प्रधान, प्रकाशवीर बाबूजी, पूर्व प्रधान उन्नाव हसन, शाहनवाज, धर्मेंद्र, सुलेमान, वसीम प्रधान, बबलू सिंह, ठाकुर जगत सिंह, बहादुर सिंह, एसआई मंजीत सिंह, तारिक वसीम, एसआई रणवीर सिंह, लालसिंह, वीर नारायण सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह, ललित, हर्ष त्यागी, मौहम्मद अशफाक, अतीक अहमद, मौहम्मद जावेद, दीपक यादव मौजूद रहे।
जीरो ड्रग्स अभियान को लेकर पुलिस ने की थाने पर बैठक